सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप एक ओर तो ये दावा करता है उसकी चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। संदेश भेजने और पाने वाले के अलावा उसे कोई नहीं यहां तक कि खुद व्हाट्सएप भी नहीं पढ़ सकता। वहीं, दूसरी ओर हर कंट्रोवर्सी में इस ऐप से किए मैसेज लीक हो रहे हैं। चाहे, आर्यन खान का मामला हो चाहे रिया चक्रवर्ती या फिर पेगासस का मामला, हर बार इस तरह के लीक हुए।
जानें कितना सेफ है व्हाट्सएप से चैट करना…
डेटा सिक्योरिटी एक्सपर्ट का मानना है कि व्हाट्सएप ही नहीं टेलीग्राम, सिग्नल और iमैसेज जैसे मैसेजिंग ऐप की चैट लीक हो सकती है। हालांकि, इन सभी प्लेटफॉर्म पर मैसेज एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड होते हैं। जब इन्हें भेजा जाता है तो कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता।
हालांकि, अगर कोई चाहे तो फोन से डिलीट किए गए व्हाट्सएप चैट को भी एक्सेस कर सकता है। कई ऐसे टेक बैकडोर हैं जिनके माध्यम से प्राइवेट चैट को हैकर्स एक्सेस कर सकते हैं।
किसी फोन की क्लोनिंग से उसके सभी कंटेंट की कॉपी बनाई जा सकती है। क्लोनर उस फोन के सारे डेटा को देख पढ़ सकता है। इसी के जरिए उस फोन में बिना इस्तेमाल करने वाले को पता चले स्पाइवेयर भी डाले जा सकते हैं। जैसे पेगासस मामले में आरोप लग रहे हैं। पेगासस स्पाइवेयर से इसे डेवलप करने वाली इजराइली कंपनी फोन के सभी व्हाट्सएप चैट को पढ़ लेती है।
व्हाट्सएप चैट एक्सेस करने का सबसे कॉमन तरीका चैट्स के बैकअप होते हैं। जिन्हें व्हाट्सएप क्लाउड पर स्टोर करता है। हालांकि, व्हाट्सएप के पास क्लाउड फैसेलिटी नहीं है। ये मैसेज गूगल ड्राइव और आई-क्लाउड जैसे थर्ड पार्टी क्लाउड पर सेव होते हैं। क्लाउड पर स्टोर मैसेज एनक्रिप्टेड नहीं होते हैं। ऐसे में अगर यूजर का क्लाउड स्टोरेज हैक होता है तो हैकर बैकअप से चैट एक्सेस कर सकता है।
ऑप्शनल है व्हाट्सएप चैट बैकअप
व्हाट्सएप यूर्ज ऐसा करने के लिए वॉट्सऐप के सेटिंग्स में जाकर चैट बैकअप ऑप्शन को डिसेबल कर दें। ऐसा करने से क्लाउड पर चैट सेव होना बंद हो जाएंगे।
आर्यन से पहले भी लीक हुई है ड्रग्स चैट
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने पर NCB के हवाले से एक व्हाट्सएप चैट भी लीक होकर वायरल हुआ था। जिसमें ‘हैश’ व ‘वीड’ जैसे वर्ड का इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी NCB ने घंटों पूछताछ की थी। दीपिका को भी NCB दफ्तर बुलाकर कई घंटे पूछताछ की गई थी। हालांकि, पूछताछ में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे बड़ी सिगरेट और छोटी सिगरेट के बारे में बात कर रहीं थीं।

इसी साल जनवरी में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी BARC के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता के साथ करीब एक हजार पेज की व्हाट्सएप चैट्स लीक हुई थी। BARC वह संस्था है, जो देश के 45 हजार घरों में टीवी पर लगे बार-ओ-मीटर के जरिए हर हफ्ते बताती है कि कौन सा चैनल कितना देखा जा रहा है। इसके बाद TRP स्कैम को लेकर विवाद हुआ था।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की चैट लीक चर्चा में रही थी। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में ‘बड’ नामक कोर्डवर्ड इस्तेमाल हुआ था। इसी प्रकार अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच के दौरान ‘रुपया’, ‘डॉलर’ और ‘पाउंड’ जैसे कोडवर्ड भी ड्रग्स के लिए इस्तेमाल हुए थे।
प्राइवेसी कई बार विवादों में रहा प्लेटफॉर्म
- भारत सरकार ने नए IT नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों से किसी भी मैसेज के ओरिजिनेटर को बताने को कहा था। यानी सरकारी एजेंसियां सोशल मीडिया कंपनियों से जरूरत पड़ने पर मैसेज का सोर्स जान सकती थीं। व्हाट्सएप ने इस नियम को मानने से इनकार कर दिया था और इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट चली गई थी। कंपनी ने तब एंड-टु-एंड इनक्रिप्शन और यूजर प्राइवेसी का हवाला दिया था।
- व्हाट्सएप यूजर्स पर अपनी नई पॉलिसी थोपने के लिए भी विवादों में रही है। कंपनी ने अपनी नई यूजर पॉलिसी नहीं मानने वालों के अकाउंट सर्विस कम करने का भी दावा किया था। इस यूजर पॉलिसी में फेसबुक के साथ डेटा शेयरिंग का जिक्र था। इस पॉलिसी पर खासा विवाद हुआ था।
- 2018 में अमेरिकी सीनेट के सामने भी मार्क जुकरबर्ग कह चुके हैं कि व्हाट्सएप के मैसेज इतने प्राइवेट होते हैं कि खुद व्हाट्सएप भी उन्हें नहीं पढ़ सकती।